Single Candlestick एक खास तरह की घटना जब एक खास तरीके के संकेत देती है तो उसे पैटर्न कहते हैं

Also Read


    "इतिहास अपने आप को दोहराता है"










    Step I - इतिहास अपने आप को दोहराता है टेक्निकल एनालिसिस इस अवधारणा को बार-बार इस्तेमाल करता है यह सबसे महत्वपूर्ण अवधारणा है।



    Step II - कैंडलस्टिक का इस्तेमाल ट्रेडिंग पैटर्न समझने के लिए किया जाता है। पैटर्न, यानी एक खास तरह की घटना जब एक खास तरीके के संकेत देती है तो उसे पैटर्न कहते हैं। 




    Single Candlestick pattern Types




    I - मारूबोज़ू - Marubozu

    II - बुलिश मारूबोज़ू - Bullish Marubozu


    III - बेयरिश मारूबोज़ू - Bearish Marubozu

    IV - दोजी - Doji


    V - स्पिनिंग टॉप - Spinning Tops

    VI - पेपर अम्ब्रेला - Paper umbrella

    VII - हैमर  - Hammer

    VIII - हैंगिंग मैन  - Hanging man

    IX - शूटिंग स्टार - Shooting Star






    Multiple Candlestick Pattern






    I - एन्गल्फिंग पैटर्न - Engulfing pattern

    II - बुलिश एन्गल्फिंग - Bullish Engulfing


    III - बेयरिश एन्गल्फिंग - Bearish Engulfing

    IV - हेरामी - Harami


    V - बुलिश हेरामी - Bullish Harami

    VI - बेयरिश हेरामी  - Bearish Harami


    VII - पियर्सिंग पैटर्न - Piercing Pattern

    VIII - डार्क क्लाउड - Dark cloud cover


    IX - मार्निंग स्टार - Morning Star

    X - इवनिंग स्टार - Evening Star)




    Step III - कैंडलस्टिक पैटर्न एक ट्रेडर को ट्रेड की रणनीति बनाने और एक नजरिया बनाने में मदद करते हैं। हर पैटर्न में रिस्क की रणनीति भी होती हैसाथ हीएन्ट्री और स्टॉप लॉस कीमत के बारे में संकेत होते हैं। 




    मारूबोज़ू






    Step IV - मारूबोज़ू दो तरीके के होते हैं बुलिश मारूबोज़ू और बेयरिश मारूबोज़ू | मारूबोज़ू वह कैंडलस्टिक है जिसमें अपर और लोअर शैडो नहीं होते मारूबोज़ू में सिर्फ रियल बॉडी होती है |



    Step V - Red कैंडल बेयरिश मारूबोज़ू को दिखाता है और Green कैंडल बुलिश मारूबोज़ू को।




    Step VI - लो बराबर ओपन है और हाई बराबर क्लोज है शेयर अपने हाई प्वाइंट पर जाकर बंद होता है । शेयर अब पूरी तरीके से तेजी में है यानी बुलिश है।




    Step VII - एक बुलिश मारूबोज़ू बताता है कि बाजार में बहुत ज्यादा खरीदारी हो रही है और बाजार के भागीदार किसी भी कीमत पर उस शेयर को खरीदने के लिए तैयार हैं।




    Step VIII - यह माना जाता है कि मूड में इस बदलाव की वजह से अब तेजी रहेगी और यह तेजी का माहौल अगले कुछ समय तक बना रहेगा। इसीलिए एक ट्रेडर को ऐसे में शेयर खरीदने के मौके तलाशने चाहिए। 





    Step IX - मारूबोज़ू से आपको पता चल रहा है कि बाजार में तेजी आ गई है और अब यह शेयर खरीदने का समय आ गया है। इस सौदे के लिए सही कीमत होंगी |





    Step X - मारूबोज़ू पिछले दिन बन चुका है लेकिन शेयर खरीदने के पहले उसे यह निश्चित करना होगा कि जब वो खरीद रहा है उस दिन भी तेजी बनी हुई है |





    XI - अगर बाजार में आपके खरीदने के बाद शेयर ने दिशा बदल दी और सौदा उल्टा पड़ गया तो? मैंने पहले ही कहा है कि कैंडलस्टिक पैटर्न में रिस्क से बचने का अपना खुद का मेकैनिज्म यानी क्रियाविधि होती है ।





    XII - बुलिश मारूबोज़ू में शेयर का लो यानी सबसे नीची कीमत उसके स्टॉपलॉस (stoploss) की तरह काम करता है। अगर आप किसी शेयर को खरीदने का सौदा कर रहे हैं और मार्केट दूसरी तरफ चला जाता है तो आपको अपने शेयर से तब निकल जाना चाहिए जब वह शेयर बुलिश मारूबोज़ू में अपने लो को तोड़ दे यानी सबसे नीची कीमत से नीचे चला जाए।






    XIII - बाजार में कुछ भी हो रहा हो आपको अपने नियमों का पालन करना ही चाहिए और उससे बचने का रास्ता नहीं ढूंढना चाहिए ।






    Bearish Marubozu








    Step I - बेयरिश मारूबोज़ू का मतलब है कि बाजार में काफी मंदी आ रही है । यहां पर ओपन, हाई के बराबर होता है और क्लोज, लो के बराबर।





    Step III - बेयरिश मारूबोज़ू यह बताता है कि मूड बदल गया है और बाजार मंदी में है। यहां भी उम्मीद की जाती है कि मूड में यह बदलाव अगले कुछ दिन तक चलता रहेगा और शेयर लगातार मंदी में रहेगा। ऐसे में शेयर को शॉर्ट करने के मौके तलाशने चाहिए 





    Step IV - स्टॉपलॉस होगा उस दिन के कैंडल की सबसे ऊंची कीमत |




    Step V - ओपन = हाई और उस समय की कीमत (Current Market Price- CMP) उस दिन के बाजार की सबसे नीची कीमत हैअगर ऐसा दिख रहा है तो इसका मतलब है कि बेयरिश मारूबोज़ू निश्चित है और वह अपने शॉर्ट पोजीशन ले सकता है।





    Step VI - अगर कैंडल बहुत छोटा हो यानी उसकी रेंज 1% से नीचे है या फिर कैंडल बहुत बड़ा है और उसकी रेंज 10% से ज्यादा है ऐसे में सौदा नहीं करना चाहिए। कैंडल छोटा होने का मतलब होता है कि उस समय बहुत कम सौदे हो रहे होते हैं और ऐसे में ट्रेड का डायरेक्शन यानी दिशा समझ पाना मुश्किल होता है।




    Step VII - ऐसे ही, जब कैंडल लंबा होता है इसका मतलब है कि बहुत ज्यादा सौदे हो रहे हैं ऐसे में स्टॉपलॉस लगा पाना बड़ा मुश्किल काम होता है। इस माहौल में आप का स्टॉपलॉस बड़ा होगा और अगर सौदा उल्टा पड़ गया तो आप को काफी नुकसान हो सकता है। इसीलिए बड़े और छोटे कैंडल के समय सौदे ना करना ही बेहतर होता है। 





    Step VIII - बुलिश मारूबोज़ू तेजी को दिखाता है। मारूबोज़ू के क्लोजिंग प्राइस पर खरीदें। मारूबोज़ू के लो पर स्टॉपलॉस रखें।



    Step IX - बेयरिश  मारूबोज़ू मंदी को बताता है। बेयरिश मारूबोजू के क्लोजिंग प्राइस के करीब बेचें। बेयरिश मारूबोज़ू के हाई प्राइस पर स्टॉपलॉस रखें।





    स्पिनिंग टॉप






    Step I - स्पिनिंग टॉप बाजार की मौजूदा हालत के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देता है, इस जानकारी के आधार पर ट्रेडर के लिए बाजार में अपनी पोजीशन बनाना आसान हो जाता है।






    Step II - इन कैंडल में रियल बॉडी (Real Body) काफी छोटी है । आपको यह भी दिखेगा कि अपर और लोअर शैडो एक बराबर हैं।





    Step III - आपको क्या लगता है दिन में बाजार में ऐसा क्या हुआ होगा कि स्पिनिंग टॉप कैंडल बना? दिखने में स्पिनिंग टॉप बहुत ही सीधा–सादा सा, छोटी रियल बॉडी वाला कैंडल दिखता है, लेकिन वास्तव में, दिन में हुई कई घटनाओं के संकेत इसमें छुपे होते हैं। यह बताता है कि ओपन कीमत और क्लोज कीमत एक दूसरे के काफी करीब हैं।






    Step IV - ओपन कीमत और बंद यानी क्लोज कीमत एक दूसरे के इतने करीब हैं इसलिए ऐसे में कैंडल के रंग का भी कोई बहुत मतलब नहीं रह जाता है। कैंडल नीले रंग का हो या लाल रंग का इससे कोई अंतर नहीं पड़ता, मतलब की बात ये होती है कि ओपन कीमत और क्लोज कीमत एक दूसरे के काफी करीब हैं।





    Step V - अपर शैडो रियल बॉडी को दिन के उच्चतम स्तर से जोड़ता है। अगर यह लाल कैंडल है तो हाई और ओपन एक दूसरे से जुड़ते हैं और अगर यह नीला कैंडल है तो हाई और क्लोज एक दूसरे से जुड़ते हैं। 





    Step VI - बुल्स ने एक कोशिश की बाजार को ऊपर ले जाने की जो सफल नहीं हुई, बेयर्स ने कोशिश की बाजार को नीचे ले जाने की, जो कि सफल नहीं हुई। तेजी के खिलाड़ी और मंदी के खिलाड़ी यानी बुल्स और बेयर्स दोनों ने बाजार को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं हुई। छोटी रियल बॉडी यही दिखाती है। इसीलिए स्पिनिंग टॉप का मतलब है कि बाजार में अभी अनिश्चितता है और बाजार में कोई एक दिशा तय नहीं हो पा रही है।








    Step VII - बुल्स और बीयर्स दोनों बाजार को अपने कब्जे में नहीं कर पाए। लेकिन जब आप स्पिनिंग टॉप को एक चार्ट पर देखेंगे तो यह आपको बहुत मजबूत तरीके से बताएगा कि बाजार में क्या हो रहा है |




    Step VIII - स्पिनिंग टॉप में बहुत छोटी रियल बॉडी होती है, साथ ही, अपर और लोअर शैडो करीब करीब बराबर होते हैं स्पिनिंग टॉप में कैंडल के रंग का कोई महत्व नहीं होता। महत्व होता है तो इस बात का कि ओपन और क्लोज कीमतें एक दूसरे के काफी करीब होती हैं।




    IX - स्पिनिंग टॉप बाजार के असमंजस को बताता है। बुल्स और बेयर्स बराबरी पर होते हैं बाजार नयी दिशा तलाश रहा होता है। किसी रैली में उपर की तरफ में स्पिनिंग टॉप के बनने का मतलब है कि या तो बुल्स सुस्ता रहे हैं और बाजार को फिर से ऊपर ले जाने की तैयारी में हैं या तो बेयर्स बाजार में घुसने की तैयारी में हैं और तेजी पर रोक लगने वाली है।




    X - जो भी हो ऐसे में ट्रेडर को संभल कर रहना चाहिए, अपनी कुल खरीद का आधा हिस्सा ही खरीदना चाहिए और बाजार की दिशा देखनी चाहिए।


    XI - किसी रैली के निचली तरफ बनने वाले स्पिनिंग टॉप का मतलब है कि बेयर्स थक गए हैं या फिर वह सुस्ता रहे हैं। अगर वह थक गए हैं तो बुल्स बाजार में घुस जाएंगे और ट्रेंड बदल जाएगा और बाजार ऊपर जाएगा। दोनों ही स्थितियों में ट्रेडर को संभल कर रहना चाहिए और अपना आधा सौदा ही करना चाहिए।



    Step XII - दोजी भी स्पिनिंग टॉप की तरह ही होते हैं। ये भी बताते हैं कि बाजार दिशाहीन है। परिभाषा के हिसाब से दोजी में रियल बॉडी न के बराबर होती है। लेकिन काफी पतली बॉडी वाले कैंडल को भी दोजी माना जा सकता है एक ट्रेडर की रणनीति दोजी और स्पिनिंग टॉप में एक समान ही होती है। 

















    Website Of The Day





    Step I - इस Website पर Click करके आप like Dislike का Code Create कर सकते हो 



    likebtn


    Step II - इस Website पर Visit करोगे तो आपको इस Post में जो Top पर Like/Dislike का Button है वैसा Button आप अपनी Website के लिए Create कर सकते हो |


    Step III - इस Button का Code नीचे भी दिया गया है |




    Example




    <!-- LikeBtn.com BEGIN -->

    <span class="likebtn-wrapper"></span>

    <script>(function(d,e,s){if(d.getElementById("likebtn_wjs"))return;a=d.createElement(e);m=d.getElementsByTagName(e)[0];a.async=1;a.id="likebtn_wjs";a.src=s;m.parentNode.insertBefore(a, m)})(document,"script","//w.likebtn.com/js/w/widget.js");</script>

    <!-- LikeBtn.com END -->



    3
    JINHeMANT™

    JINHeMANT™ एक Hin-glish ब्लॉग है, और हम 2019 से Blogging कर रहे हैं हम इसे सबसे बड़ा हिंदी Blog बनाना चाहते है इसके लिए हमे आपकी Help की आवश्यकता रहेगी हम उम्मीद करते हैं की  हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी आपके  लिए Helpful  होगी अगर  आपको  हमारी Post  अच्छी  लगी  हो तो Comment और Blog को Follow  करना  करना  न  भूले  धन्यवाद्  । youtube telegram instagram facebook twitter pinterest rss

    Hemant Patel

    إرسال تعليق (0)
    أحدث أقدم

    Movies के Motivational हिंदी Quote

    close