Also Read
Blogging
Step I - जब भी हम ऑनलाइन कमाने में बात करते हैं तो सबसे पहले हमारा नाम ब्लॉगिंग पर ही आता है|
Step II - ब्लॉगिंग में आप अपनी खुद की एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं या उस पर अपने इंटरेस्ट के अनुसार कंटेंट लिख कर लोगों को जानकारी दे सकते हैं |
Step III - जिससे कि आप गूगल एडसेंस का प्रयोग करके उस पर एड्स चला सकते हैं और जितने भी लोग आपकी वेबसाइट पर आते हैं अगर वह आपकी वेबसाइट पर चल रहे एड्स पर क्लिक करते हैं तो उसके अनुसार आपको पैसे भी मिलते हैं |
Youtube Video
Step I - यू-ट्यूब से वीडियो बना कर भी Income Generate कर सकते है ।
Step II - आज के समय में YouTube के माध्यम से पैसे कमाने का बहुत अधिक क्रेज बन गया है ।
Step III - YouTube पर वीडियो बनाकर उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके भी आप एक अच्छी खासी रकम प्राप्त कर सकते हैं ।
Step IV - यह कमाई का एक अच्छा जरिया होता है और इससे आप घर बैठे बैठे लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं ।
Step V - अगर आपको किसी चीज के बारे में अधिक नॉलेज है तो आप अपनी नॉलेज का प्रयोग करके वीडियो बनाइये और उसके माध्यम से अन्य लोगों को जानकारी दीजिए अगर लोगों को आपकी वीडियो पसंद आती है तो वह आपका चैनल सब्सक्राइब करते हैं |
Step VI - YouTube आज के समय का सबसे अधिक ही यूज करने होने वाली वेबसाइट बन चुकी है ।
Step VII - जिस पर कि आप ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और ऑनलाइन वीडियो को देख सकते हैं ।
Step VIII - जो चीज अधिक लोकप्रिय होती है उससे पैसे कमाने की उतनी अधिक होड़ लग जाती है ।
Step IX - इसीलिए YouTube पर कई लोग अपना अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमाते हैं ।
लेकिन वीडियो अपलोड करने से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
या YouTube के माध्यम से किस तरह से कमाई होती है ?
Step X - अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बताते हैं कि YouTube के माध्यम से आप किस तरह से कमाई कर सकते हैं या यूट्यूब के जरिये पैसे कमा सकते है ।
Step XI - यूट्यूब से आप लाखो से करोडो रुपये तक कमा सकते है यूट्यूब से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है लेकिन उसके लिए आपको अपने चैनल को बहुत अधिक ज्यादा पॉपुलर बनाना होगा ।
Step XII - जब आपका यूट्यूब चैनल अधिक ज्यादा पॉपुलर बन जाता है तब आप उससे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कोशिश करनी है की आपके वीडियो को अधिक से से अधिक लोग देखे और शेयर करे क्योकि आपकी वीडियो जितनी अधिक देखि जाएगी आप उतने ही पैसे कमा सकते है ।
Step XIII - जैसे जैसे आपके YouTube चैनल पर सब्सक्राइब और बढ़ते जाते हैं तो आपका YouTube चैनल पॉपुलर होता जाता है उसके बाद आप एडसेंस के लिए अप्रूवल ले सकते हैं जब उसी के बाद से आपकी अर्निंग स्टार्ट होने लग जाती है ।
Step XIV - गूगल एडसेंस आपको कमाई करने का सबसे बेहतरीन तरीका है जिन लोगों को ऑनलाइन कामों में अधिक इंटरेस्ट होता है वह लोग हम गूगल एडसेंस की मदद ले सकते हैं ।
Step XV - इसीलिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर जो भी वीडियो बनाकर डालते हैं उन सब पर Google आपको कुछ एड्स देता है |
Step XVI - जिन एड्स को लगाने से आपके Viewers के अकॉर्डिंग आपको पैसे मिलते हैं |
Step XVII - यह भी एक अलग अच्छा तरीका होता है इससे आपकी पॉपुलरिटी भी बढ़ती है और आप एक अच्छे कमाई कर पाते हैं |
Privacy | Terms | About | Contact |
@2020 - All Right Reserved JINHeMANT™